दिनों में बेरोजगार होकर धूल फाकेंगे बीजेपी नेता-जगरनाथ महतो
असंतोषजनक कार्य के कारण पदमुक्त
दोनों पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था. नोटिस का दिनेश्वर सिंह द्वारा संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होने एवं सुशील कुमार सिंह से कोई भी उत्तर प्राप्त नहीं होने के कारण केंद्रीय नेतृत्व ने संज्ञान लिया. इसके बाद दोनो पदाधिकारियों को पदमुक्त कर दिया गया. प्रदेश संगठन नेतृत्व ने उपरोक्त निर्णय ले कर पूरे प्रांत में संचालित समस्त जिला संगठनों को अनुशासित सैन्य परंपरा एवं स्वस्थ सैन्य मूल्यों के प्रतिस्थापना का स्पष्ट संदेश दिया. साथ ही संगठन सर्वोपरी के अपरिमेय संकल्प को स्थापित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. इस आशय की जानकारी प्रदेश सचिव अनूप कुमार ने दी. इसे भी पढ़ें-प्रखंडों">https://lagatar.in/will-make-arrangements-for-the-officers-to-stay-like-circuit-house-in-the-blocks-too-chief-minister/">प्रखंडोंमें भी अफसरों को सर्किट हाउस जैसी ठहरने की व्यवस्था करेंगे : मुख्यमंत्री [wpse_comments_template]

Leave a Comment