Search

बोकारो : चोरी के समान के साथ दो चोर गिरफ्तार, एक हुआ फरार

Bokaro :    बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के जोशी कॉलोनी से दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि इसका एक साथी भागने में सफल रहा है. चोरों के पास से चोरी का समान भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार चोरों का नाम छोटू कुमार और माइकल है. तीसरे फरार चोर की पुलिस तलाश में जुटी हुई है. सिटी थाना इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि बीते दिनों जोशी कॉलोनी में हुए चोरी के मामले पर रिंकू झा के द्वारा आवेदन दिया गया था. जिसमें कहा गया कि घर का ताला तोड़कर चोरों द्वारा चोरी को अंजाम दिया गया हैं. इसे भी पढ़ें - चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-governor-will-honor-105-gold-medalists-and-15-phd-scholars-at-the-convocation-ceremony-of-kolhan-university/">चाईबासा:

कोल्हान विवि के दीक्षांत समारोह में 105 गोल्ड मेडलिस्ट व 15 पीएचडी धारी शोधार्थियों को राज्यपाल करेंगे सम्मानित

पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से की पहचान

पुलिस ने जांच करते हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के माध्यम से तीन चोरों की पहचान की. जिसमें दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर लिया गया.  एक चोर की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी. वही गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की गई सामानों भी बरामद किये है. जिसमें पर्स ,चांदी के कुछ गहने साथ ही 500 के कुछ पुराने नोट भी बरामद किया है. इसे भी पढ़ें - कांग्रेस">https://lagatar.in/in-the-congress-parliamentary-party-meeting-sonia-gandhi-said-modi-government-is-destroying-the-socio-communal-harmony-of-the-country/">कांग्रेस

संसदीय दल  की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा, देश का सामाजिक-सांप्रदायिक सौहार्द्र खत्म कर रही है मोदी सरकार

पुलिस ने कई समान भी बरामद किये है

साथ ही साथ चोरी के समय इस्तेमाल की जाने वाली चाकू ,कैंची, हथौड़ी ,पेचकस , रिंच इत्यादि भी बरामद किया है.पुलिस ने बताया कि यह पेशेवर चोर पहले भी सिटी थाना क्षेत्र के अलावा सेक्टर 12 थाना तथा माराफारी थाना इलाकों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.साथ ही कई बार जेल भी जा चुका है. इसे भी पढ़ें - रिम्स:">https://lagatar.in/rims-fire-broke-out-in-transformer-power-station-found-under-control/">रिम्स:

पावर स्टेशन के ट्रांसफार्मर में लगी आग, पाया गया काबू [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp