Search

बोकारो: दो वाहन चोर रंगेहाथ चढ़े पुलिस के हत्थे, सात मामलों में थी तलाश

Bokaro: बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र स्थित एलएच कॉलोनी से पुलिस ने दो वाहन चोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाश स्ट्रीट संख्या एक में दरवाजे पर खड़ी स्कार्पियों कार की चोरी करने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने इन दोनों बदमाशों को पकड़ लिया. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों पर राज्य के विभिन्न थानों में कुल 7 मामले दर्ज हैं. [caption id="attachment_26278" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/02/22-8.jpg"

alt="बोकारो: दो वाहन चोर रंगेहाथ चढ़े पुलिस के हत्थे, सात मामलों में थी तलाश" width="600" height="400" /> वाहन चोरों के पास से बरामद हथियार और अन्य सामग्री[/caption] इसे भी पढ़ें- पलामू">https://lagatar.in/palamus-lawyer-will-work-with-black-badge-on-february-15-opposing-shot-fired-on-fellow-dilip/26223/">पलामू

के अधिवक्ता 15 फरवरी को काला बिल्ला लगाकर करेंगे काम, साथी दिलीप पर चली गोली का विरोध कब और कैसे हुई गिरफ्तारी ? इंस्पेक्टर ने बताया कि, पुलिस को कुछ अपराधियों द्वारा एलएच में कार चोरी के प्रयास की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस तत्काल दबिश देने इलाके में पहुंच गई. पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगे. लेकिन पुलिस ने उनका पीछा कर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया. इनके पास से ताला तोड़ने वाले उपकरण सहित मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया. गिरफ्तार दोनों अपराधी रांची के धुर्वा के रहनेवाले हैं. बदमाशों के नाम लखन एवं अभिषेक सिंह है. गिरफ्तार अपराधियों ने सेक्टर 2 सी से एक स्विफ्ट डिजायर कार चुराने समेत कई मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. [caption id="attachment_26280" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/02/33-7.jpg"

alt="दो वाहन चोर रंगेहाथ चढ़े पुलिस के हत्थे" width="600" height="400" /> वाहन चोरी करते गिरफ्तार दोनों बदमाश[/caption] इसे भी पढ़ें- पलामू:">https://lagatar.in/palamu-rti-activist-complained-of-embezzlement-of-crores-of-rupees-in-nawabazar-block/26202/">पलामू:

आरटीआई कार्यकर्ता ने नावाबाजार प्रखंड में करोड़ों रूपये के गबन की शिकायत की https://youtu.be/AU4Zx1aziuA

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp