Bokaro : 19 दिसंबर की सुबह पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के कोल बेंदी गांव में दो साल की बच्ची की मौत डोभा नुमा तालाब में डूबने से हो गई. मृतका के परिजनों ने बताया कि बच्ची अपने घर के सामने खेल रही थी. खेलने के दौरान घर के सामने बने डोभा नुमा तालाब में जा गिरी. गिरते हुए बच्ची को किसी ने नहीं देखा. कुछ समय बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो वह डोभा नुमा तालाब में गिरी पाई गई. आनन-फानन में उसे परिजन और पड़ोसी उठाकर चास के आईटीआई मोड़ स्थित शिव शक्ति अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत से गांव में मातम छाया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. यह भी पढ़ें : नए">https://lagatar.in/rtpcr-investigation-in-bokaro-from-new-year/">नए
साल से आरटीपीसीआर जांच बोकारो में [wpse_comments_template]
बोकारो : डोभा नुमा तालाब में डूबने से दो वर्षीय बच्ची की मौत

Leave a Comment