में सैन्य तख्तापलट : भारत आने वाले शरणार्थी नहीं, केंद्र का अवैध एंट्री रोकने का निर्देश
देर रात बाइक ने ठेले में मारी टक्कर
बता दें कि घटना शुक्रवार देर रात है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गुपचुप बेचकर सड़क पर जा रहे ठेले को लाल चौक से सेंटर मार्केट की तरफ जा रहे बाइक ने सामने से आकर जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसे सेक्टर 12 थाने की पुलिस के सहयोग से घायल को पास के ही निजी अस्पताल पहुंचाया गया हैं. वहीं बाइक पर सवार दूसरे व्यक्ति को पुलिस थाने ले गई . जबकि गुपचुप विक्रेता मौके से फरार हो गया. इसे भी पढ़ें -आज">https://lagatar.in/todays-horoscope-signs-of-financial-support-from-the-in-laws-side-for-the-leo-zodiac/36919/">आजका राशिफल : सिंह राशि वालों के लिए ससुराल पक्ष की तरफ से आर्थिक सहायता के संकेत
पुलिस बाइकसवार दूसरे व्यक्ति से कर रही पूछताछ
आसपास के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार नशे में था और घटना के तुरंत बाद सेक्टर 12 थाने को सूचित कर दिया गया. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच अब इस घटना की जांच कर रही है.जख्मी सेक्टर 12 निवासी बताया गया है जिसका नाम पता नहीं चल पाया है. इसे भी पढ़ें -रेल">https://lagatar.in/knowledge-of-automatic-signaling-system-given-to-railway-employees/36914/">रेलकर्मचारियों को दी गई ऑटोमेटिक सिग्नलिंग प्रणाली की जानकारी

Leave a Comment