Kasmar (Bokaro) : कसमार प्रखंड मुख्यालय से सटे सुरजुडीह में हजरत दाता कुरबान अली शाह के सालाना उर्स के पहले दिन गुरुवार को हजारों लोगों ने चादरपोशी कर मत्था टेका. इस दौरान झारखंड, पश्चिम बंगाल के सैकड़ों गांवों से पहुंचे लोगों ने चादरपोशी कर अपने परिवार की सलामती की दुआ मांगी. इससे पूर्व हजरत दाता कुरबान अली शाह के पुश्तैनी घर से सैकड़ों मुरीद गाजे-बाजे व कव्वाली के साथ संदली चादर के साथ मजार पर आए और चादरपोशी की शुरुआत की. बताया गया कि लगातार दो दिन तक उर्स के मौके पर हजरत दाता कुरबान अली शाह की मजार पर चादरपोशी होगी. गुरुवार की जलसा व शुक्रवार की रात कव्वाली का भी आयोजन होगा. मौके पर मौलाना रुहूल होदा, हाजी समसुल होदा, कलीमुल्लाह, हाजी बहारशफी चिश्ती, गुलाम साबिर, अनवर सफी, अशरफ, अब्दुल गनी, फारुख अंसारी, आरिफ हुसैन, नसरुल होदा, इकबाल जावेद, सोहेल अंसारी, रहमगुल अंसारी, आजाद अंसारी, अजीज अंसारी, महमूद आलम, सगीर आलम, तस्लीम अंसारी, कुमेल अंसारी व अन्य लोग मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/big-success-for-dhanbad-police-jewelery-worth-rs-1-crore-stolen-diamond-watch-and-cash-recovered-one-arrested/">धनबाद
पुलिस को बड़ी कामयाबी : चोरी गए 1 करोड़ के आभूषण, डायमंड घड़ी व नकदी बरामद, एक गिरफ्तार
बोकारो : सुरजुडीह में कुरबान अली शाह की मजार पर चादरपोशी के साथ उर्स शुरू

Leave a Comment