Bokaro : जिले में आज से 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सिनेशन शुरू हो गया है. बोकारो में कुल 25 सेंटर बनाया गया है. हर सेंटर में 100 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चास के डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा की वैक्सिवेशन का काम तेजी से हो रहा है. उन्होंने कहा कि 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. बता दें कि उन्हें ही वैक्सीन दी जायेगी जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके स्लॉट बुक कराया है.
युवाओं में वैक्सीन लेने को लेकर काफी उत्साह
युवा वर्ग में वैक्सीन लेने के लिए काफी उत्साह है. सभी केंद्रों में लोग टीकाकरण के लिए आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर वैक्सिनेशन केंद्र में कोरोना गाइडलाइंस का की धज्जियां उड़ायी जा रही है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में वहां वैक्सीन लेने आये लोगों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.
बोकारो में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना मामले
बोकारो में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बोकारो के कई प्रखंड़ों में लोग बीमार हैं. कई लोग कोरोना टेस्ट भी नहीं करा रहे हैं, ऐसे में बोकारो में दिन प्रतिदिन संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. बोकारो में गुरुवार को 272 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. वहीं कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है. वहीं झारखंड में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 4991 नये मामले सामने आये हैं. राज्य में मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड के विभिन्न जिले के 108 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 6882 है. राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 48468 पर पहुंच गयी है. वहीं मौत का आंकड़ा 4290 पर पहुंच गया है.