AIDSO ने विभावि कुलपति को सौंपा ज्ञापन, सीट बढ़ोतरी की मांग
कंपनी द्वारा सराहनीय पहल
इस टूर्नामेंट में विभिन्न विभागों के 400 से अधिक कर्मचारियों ने खेल के प्रति अपने उत्साह और जुनून का प्रदर्शन किया. स्वस्थ जीवन और उच्च विचार को बढ़ावा देने के लिए कंपनी द्वारा यह एक सराहनीय पहल थी. प्रतिस्पर्धा की भावना ने प्रतिभागियों के बीच एक नई ऊर्जा जगायी. टूर्नामेंट के अंत में विभिन्न खेलों और उनकी श्रेणियों में 44 से अधिक विजेता रहे. कार्यक्रम का समापन समारोह 20 दिनों के बाद हुआ. विजेताओं को टूर्नामेंट में उनके त्रुटिहीन प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया. यह ईएसएल की कर्मचारियों से जुडी गतिविधियों में से एक थी जो उन्हें अपने जीवन के हर क्षेत्र में प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती है. ईएसएल स्टील लिमिटेड एक ऐसी कार्य संस्कृति बनाने में सबसे आगे है जो अपने कर्मचारियों की भलाई को प्राथमिकता देती है और कॉर्पोरेट जगत में चेंजमेकर्स की लीग में बनी रहती है. इसे भी पढ़ें–मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-civil-surgeon-did-surprise-inspection-of-community-health-center-soon-a-new-building-will-be-built-civil-surgeon/">मझगांव: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का सिविल सर्जन ने किया औचक निरीक्षण, जल्द बनेगा नया भवन [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment