Search

बोकारो : ESL में कई तरह के खेल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

Bokaro : ईएसएल स्टील लिमिटेड, एक वेदांता समूह की कंपनी और एक प्रमुख राष्ट्रीय स्टील उत्पादक  ने राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में 20 दिनों तक चलने वाले खेल टूर्नामेंट का आयोजन किया. यह खेल टूर्नामेंट, जिसका नाम स्मैश 2022 रखा गया था. उसका उद्घाटन 25 अगस्त को ईएसएल के एक्सको सदस्यों ने किया था. उन्होंने जीवन में खेल की अहमियत और दैनिक जीवन में इससे सीखने वाली चीज़ों के बारे में बात की. टूर्नामेंट में कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस, क्लॉ फाइट, बैडमिंटन, टग ऑफ़ वॉर और ट्रेज़र हंट जैसे कई इनडोर गेम्स शामिल थे. इसे भी पढ़ें–हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-aidso-submits-memorandum-to-vibhavi-vice-chancellor-demanding-seat-increase/">हजारीबाग:

AIDSO ने विभावि कुलपति को सौंपा ज्ञापन, सीट बढ़ोतरी की मांग

कंपनी द्वारा सराहनीय पहल

इस टूर्नामेंट में विभिन्न विभागों के 400 से अधिक कर्मचारियों ने खेल के प्रति अपने उत्साह और जुनून का प्रदर्शन किया. स्वस्थ जीवन और उच्च विचार को बढ़ावा देने के लिए कंपनी द्वारा यह एक सराहनीय पहल थी. प्रतिस्पर्धा की भावना ने प्रतिभागियों के बीच एक नई ऊर्जा जगायी. टूर्नामेंट के अंत में विभिन्न खेलों और उनकी श्रेणियों में 44 से अधिक विजेता रहे. कार्यक्रम का समापन समारोह 20 दिनों के बाद हुआ. विजेताओं को टूर्नामेंट में उनके त्रुटिहीन प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया. यह ईएसएल की कर्मचारियों से जुडी गतिविधियों में से एक थी जो उन्हें अपने जीवन के हर क्षेत्र में प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती है. ईएसएल स्टील लिमिटेड एक ऐसी कार्य संस्कृति बनाने में सबसे आगे है जो अपने कर्मचारियों की भलाई को प्राथमिकता देती है और कॉर्पोरेट जगत में चेंजमेकर्स की लीग में बनी रहती है. इसे भी पढ़ें–मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-civil-surgeon-did-surprise-inspection-of-community-health-center-soon-a-new-building-will-be-built-civil-surgeon/">मझगांव

: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का सिविल सर्जन ने किया औचक निरीक्षण, जल्द बनेगा नया भवन [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp