Search

बोकारो : वेदांता ग्रुप 15 नंदघरों में लगा रही सोलर सिस्टम

Bokaro :  वेदांता ग्रुप चास प्रखंड के 15 नंदघरों में सोलर सिस्टम एवं टीवी लगा रही है. अब टीवी के जरिए नन्दघरों में तीन से छह साल के बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे. समूह के मीडिया प्रभारी के मुताबिक गोपालपुर, महतो टोला, पिंडराजोरा, कलिया डाबर, रामडीह, आगरदाह, अमतांड़, विक्रमडीह, चितमी समेत कई गांवों में इसकी शुरूआत हो चुकी है. वदांता ग्रुप की इस पहल से सैकड़ों बच्चे लाभान्वित होंगे. नंदघर वेदांता समूह की एक योजना है, जिसे कंपनी सीएसआर मद से चास प्रखंड में संचालित कर रही है. इस योजना के तहत नंदघरों में आसपास के गांवों के बच्चे पढ़ाई करते हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=248948&action=edit">यह

भी पढ़ें : बोकारो : कारोबारियों को फूड लाईसेंस व रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी- एसडीओ [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp