Search

बोकारो : सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान तेज

Bokaro :  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. सोमवार को विभिन्न प्रखंडों के महत्वपूर्ण चौक -चौराहों एवं सीमावर्ती क्षेत्रों (जागेश्वर बिहार, जरीडीह, गोमिया) में संबंधित प्रखंडों के स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएस टीम) द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस क्रम में दो पहिया,चार पहिया एवं बड़े वाहनों की तलाशी ली गयी. वाहनों से संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की गयी. ताकि वाहनों के माध्यम से अवैध सामान की हेरा-फेरी न हो सके. इसे भी पढ़ें-बर्लिन">https://lagatar.in/pm-modi-in-berlin-children-sang-patriotic-songs-pm-gave-a-special-gift/">बर्लिन

में पीएम मोदी, बच्चों ने सुनायी देशभक्ति गीत, पीएम ने दिया खास गिफ्ट पारदर्शी पंचायत चुनाव को लेकर असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है.उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सभी बीडीओ,सीओ एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्टैटिस्टिक सर्विलांस टीम द्वारा वाहनों की जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया था. इसी के बाद से पूरे जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएस टीम द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp