Bokaro : भारतीय रेलवे ने 101 कर्मचारियों व अधिकारियों को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार देने का फैसला किया है. चयनित कर्मचारियों व अधिकारियों को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 21 दिसंबर को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित भव्य समारोह में सम्मानित करेंगे. 15 कर्मियों को नवाचार, रेल की आय बढ़ाने में शानदार प्रयास, उत्पादकता में वृद्धि के लिए समर्पण व आयात पर निर्भरता को कम करने और स्वदेशी तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार देने का फैसला लिया गया है. वहीं, 16 कर्मचारी-अधिकारियों को दूसरों की जान बचाने व रेलवे की संपत्ति की रक्षा के लिए विशिष्ट कदम उठाने के लिए अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से नवाजा जाएगा. 17 अधिकारियों व कर्मचारियों को रेल की आय बढ़ाने एवं टिकटलेस ट्रैवल व राजस्व की चोरी रोकने के प्रयासों के लिए अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार देने का फैसला लिया गया है. रेल परिचालन, सुरक्षा और संरक्षा तथा रेलवे की परिसंपत्तियों के बेहतर संरक्षण के बेहतर के लिए 22 कर्मचारियों और अधिकारियों को पुरस्कृत किया जा रहा है जबकि 16 कर्मचारी एवं अधिकारियों को विभिन्न परियोजनाएं रिकॉर्ड समय में पूरा करने के लिए चयनित किया गया है. राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय रेल का गौरव बढ़ाने वाले दो खिलाड़ियों को भी अति विशिष्ट रेल सभा पुरस्कार देने का फैसला लिया गया है. मेडिकल, कार्मिक, ट्रैक मेंटेनेंस आदि से जुड़े 13 अधिकारियों और कर्मचारियों को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार दिया जाएगा.
अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार के लिए चयनित कर्मचारी व अधिकारियों में सात सेंट्रल रेलवे के, तीन ईस्ट कोस्ट रेलवे के, पांच पूर्व-मध्य रेलवे के, 8 पूर्व रेलवे के, पांच उत्तर-मध्य रेलवे के, 4 उत्तर-पूर्व रेलवे के, 2 पूर्वोत्तर रेलवे के, नॉर्दर्न रेल के 12, उत्तर-पश्चिम रेलवे के चार, दक्षिण-मध्य रेलवे के छह, दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के दो, दक्षिण-पूर्व रेलवे के सात, दक्षिण रेलवे के आठ, दक्षिण-पश्चिमी रेलवे के चार, पश्चिम-मध्य रेलवे के दो, पश्चिम रेलवे के आठ कर्मचारियों व अधिकारी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : लातेहार: पुलिस ने चार एकड़ में लगी अफीम की फसल को किया नष्ट
Leave a Reply