Kathara (Bokaro) : सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने कार्यालय सभागार में सोमवार को सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में 15 नवंबर तक क्षेत्र में तीन महीने तक चलने वाले सतर्कता जागरूकता अभियान पर विचार-विमर्श किया गया. जीएम ने विभागाध्यक्षों के साथ अभियान के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों की रूपरेखा तैयार करने पर चर्चा की. अभियान के नोडल अधिकारी चंदन कुमार ने गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. चंदन कुमार ने बताया कि अभियान के तहत स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन, क्विज व खेल प्रतियोगिताएं होंगी. इसके अलावा पौधरोपण, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, ग्राम सभा, नुक्कड़ नाटक व क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन सभी गतिविधियों का उद्देश्य कर्मियों और समुदाय में नैतिकता और सत्यनिष्ठा की भावना को बढ़ावा देना है.
जीएम संजय कुमार ने कहा कि सतर्कता जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों के साथ-साथ आम जनता को सत्यनिष्ठा और नैतिकता के महत्व को समझाना और उन्हें इसे अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है. बैठक में स्टाफ ऑफिसर (कार्मिक एवं प्रशासन) जयंत कुमार, स्टाफ ऑफिसर (सुरक्षा एवं बचाव) सीबी तिवारी. योजना एवं उत्पादन के अर्जुन प्रसाद, विजय कुमार, संजय सिंह, सुनील कुमार गुप्ता, श्याम सुंदर पाल आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : Jamshedpur : कंगना के फिर बिगड़े बोल, भड़के भगवान सिंह ने कहा उस पर एनएसए लगाए सरकार
Leave a Reply