Search

बोकारो : जलापूर्ति प्लांट निर्माण कार्य ग्रामीणों ने रोका, तीन दिवसीय धरना शुरू

Bokaro :  जिले के हरला थाना अंतर्गत पचौरा गांव स्थित रैयत भूमि पर चल रहे जलापूर्ति प्लांट निर्माण कार्य विस्थापित रैयत समिति ने रोककर तीन दिवसीय धरना शुरू कर दिया है. विस्थापितों ने सेल प्रबंधन से नियोजन की मांग की है. धरना की खबर पाकर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती धरनास्थल पर की गई है. धरनास्थल पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती धरनार्थियों ने कहा कि सेल प्रबंधन विस्थापित रैयतों को सूचना दिए बिना वाटर प्लांट का निर्माण कार्य करा रहा है. सेल प्रबंधन और जिला प्रशासन के समक्ष हम लोग नियोजन की मांग कर चुके हैं. सेल प्रबंधन विस्थापितों की मांग दरकिनार कर मनमानी कर रहा है. विस्थापितों ने पचौरा गांव के 18 से 45 साल के युवाओं को नियोजन की मांग की है. मांग नहीं माने पर तीन दिवसीय धरना अनिश्चितकालीन धरना में तब्दील करने की चेतावनी दी है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=237310&action=edit">यह

भी पढ़ें : बोकारो : रिफाइन व्यवसायी से 10 लाख लूट मामले में एक गिरफ्तार [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp