Search

बोकारो: मामूली सी बात को लेकर हिंसक झड़प, दो घटनाओं में आधा दर्जन लोग जख्मी

Bokaro: पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ओलगरा व सिजुआ में दो पक्षों के बीच मामूली सी बात को लेकर हिंसक झड़प हो गई. अमरूद के पेड़ को लेकर उत्पन्न विवाद में ओलगरा में दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए. लाठी-डंडे व धारदार हथियार का इस्तेमाल हुआ. मारपीट में किंकल मंडल उनका पोता व दूसरे पक्ष से दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसे भी पढ़ें–सिमडेगा:">https://lagatar.in/simdega-police-organized-awareness-rally-against-human-trafficking/">सिमडेगा:

मानव तस्करी के खिलाफ पुलिस ने निकाली जागरुकता रैली

गली विवाद में झड़प

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा. इधर सिजुआ में गली के विवाद को लेकर दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए. हिंसक वारदात की घटना हुई. दोनों ओर से चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों ही मामले में पुलिस बयान का इंतजार कर रही है. इसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें–सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-hemant-sarkar-should-resign-on-moral-grounds-ganesh-mahali/">सरायकेला

: नैतिकता के आधार पर हेमंत सरकार को दे देना चाहिये इस्तीफा- गणेश महाली
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp