Bokaro : बोकारो की डीसी विजया जाधव ने समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को विभिन्न कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने जिले के सभी 1581 बूथों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए वॉलेंटियर तैनात करने का निर्देश दिया. बैठक में उन्होंने कर्मिक, सामग्री, ईवीएम, वाहन, निर्वाचन, विधि व्यवस्था, व्यय लेखा, प्रशिक्षण, प्रेक्षक, मीडिया, डाक मतपत्र, पीडब्ल्यूडी, स्वीप व नियंत्रण कक्ष कोषांग की क्रमवार समीक्षा की. संबंधित वरीय नोडल पदाधिकारियों व नोडल पदाधिकारियों से अब तक किए गए कार्यों व आगे की कार्ययोजना की प्रगति की जानकारी ली. साथ ही जरूरी दिशाए-निर्देश भी दिए. मौके पर डीडीसी संदीप कुमार, एएमसी सौरव कुमार भुवानिया, डीपीएलआर मेनका, एसी मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित थे.
एसपी ने नक्सल क्षेत्रों का किया निरीक्षण

Bokaro : बोकारो के एसपी पूज्य प्रकाश ने लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्र ललपनिया, महुआटांड़, जगेश्वर विहार, दनिया, झुमरा, रहावन आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्र व कलस्टरों का जायजा लिया और क्षेत्र के एसडीपीओ, थाना प्रभारियों व पुलिस निरीक्षकों को जरूरी नेर्देश दिए.
फुसरो बाजार में कार से विक्षिप्त का शव बरामद
Bokaro : बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो बाजार में शुक्रवार को एक कार में विक्षिप्त व्यक्ति का अर्धनग्न शव पड़ा मिला. कार गीता टेलर्स के सामने खड़ी थी. खबर फैलते ही वहां भीड़ जुट गई. कार सीसीएल ढोरी के कल्याणी परियोजना में कार्यरत राजेश कुमार गुप्ता की है. बताया जाता है कि राजेश कुमार गुप्ता ने सुबह करीब 8 बजे जब ड्यूटी जाने के लिए कार का दरवाजा खोला, तो अंद शव देखकर दंग रह गए. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. थाना प्रभारी अशोक कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. उन्होंने बताया कि शव की स्थिति देख प्रतीत होता है कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त होगा. शायद वाहन मालिक ने दरवाजा बंद नहीं किया था, जिससे वह कर के अंदर चला गया होगा और किसी कारण उसकी मौत हो गई. हालांकि यह जांच का विषय है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
[wpse_comments_template]