Search

बोकारो : ESL स्टील लिमिटेड में हुआ वॉकथॉन का आयोजन

Bokaro : ESL स्टील लिमिटेड के कर्मचारियों ने वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के समर्थन में एक वॉकथॉन का आयोजन किया. इस आयोजन का उद्देश्य देश से कुपोषण को खत्म करना है. वेदांता का Run For Zero Hunger अभियान यह सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है ताकि कोई भी बच्चा भूखा न सोए. वॉकथॉन का नेतृत्व कंपनी के एक्सको सदस्यों ने किया. साथ ही इस नेक पहल पर प्रेरक भाषण भी दिए. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/ESL-2-300x225.jpeg"

alt="" width="300" height="225" /> वॉकथॉन बोकारो निवास से शुरू हुई और बोकारो मॉल पर समाप्त हुई. दूरी तय होने के बाद सभी को रिफ्रेशमेंट भी दिए गए. इस आयोजन को सफल बनाने में मदद के लिए विभिन्न विभागों के स्वयंसेवकों और कर्मचारियों के साथ 80 से अधिक लोगों ने भाग लिया. वेदांता की सहायक कंपनी के रूप में ईएसएल स्टील लिमिटेड इस अभियान के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने एवं भोजन उपलब्ध कराकर इसमें अपना योगदान दे रही है. इसके माध्यम से भारत में रहने वाले वैसे समुदायों की सहायता होगी जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. इसे भी पढ़ें–धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-merit-list-will-be-released-on-october-10-for-the-third-phase-of-enrollment-in-ug/">धनबाद

: यूजी में तीसरे चरण के नामांकन के लिए 10 अक्टूबर को जारी होगी मेरिट लिस्ट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp