Search

बोकारो : टेली मेडिसिन सुविधा को लेकर वार रूम का गठन

BOKARO :  झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची से प्राप्त पत्र के आलोक में पीडीजे सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार न्याय सदन व्यवहार न्यायालय, बोकारो एवं अनुमंडल विधिक सेवा समिति, तेनुघाट में टेली मेडिसिन सुविधा को लेकर वार रूम का गठन किया गया है. इन दोनों केंद्रों में पीएलवी चिकित्सक आम लोगों को टेली मेडिसिन सेवा देंगे. ये वार रूम प्रतिदिन सुबह 6 रात्रि 10 बजे तक खुला रहेगा. वार रूम प्रतिदिन सुबह 6 से 10 बजे तक रहेगा खुला पीडीजे सह अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो कोविड संक्रमित मरीजों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगा. प्राधिकार की सचिव लुसी सोसेन तिग्गा ने कहा कि न्याय सदन बोकारो में बने वार रूम से संपर्क करने के लिए प्रतिनियुक्त पीएलवी चिकित्सक का मोबाइल संख्या 6200753409/ 8210692456 है. तेनुघाट स्थित वार रूम से संपर्क करने के लिए प्रतिनियुक्त पीएलवी चिकित्सक का मोबाइल नंबर 8789580697/ 8709827424 है. तिग्गा ने कहा कि वार रूम में टेली मेडिसिन सेवा के अलावा निशुल्क चिकित्सीय परामर्श भी निर्धारित अवधि में लिया जा सकेगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=219954&action=edit">यह

भी पढ़ें : बोकारो : भाषा बचेगी तो बचेगी हमारी संस्कृति : पूर्व मंत्री [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp