Search

बोकारो :  वार्ड नंबर 32 की सड़कों पर बरसाती पानी का जलजमाव,  कई घरों में घुसा नालियों का पानी

LagatarDesk :  जिले में लगातार हो रही बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. चास नगर निगम के सभी वार्ड बरसाती पानी में डूबे हुए हैं. इसके कारण वहां रहने वाले लोगों का हाल बेहाल हो गया है. कई वार्डों में नाली नहीं होने के कारण सड़कों पर जलजमाव हो गया है. रास्तों में लबालब गंदा पानी भरा हुआ है.

नालियों का गंदा पानी घरों में घुसने से लोग परेशान

कई घरों में नालियों का पानी घुस गया है. लोगों के अनुसार, ऐसा नजारा पहली बार नहीं दिखा है. पहले भी कई बार बारिश में ऐसा हो चुका है. लोग अपने घरों में नालियों का गंदा पानी घुसने से परेशान है. कई घरों के सामान बर्बाद हो चुके हैं. इसे भी देखें :

घर से लेकर सड़कों तक भरा है पानी

घर से लेकर बाहर तक गंदा पानी भर गया है. लोगों का कहना है कि इसमें नगर निगम की लापरवाही साफ झलकती है.  ऐसा दृश्य एक या दो वार्ड का नहीं है. चास नगर निगम के लगभग सभी वार्डों का यही हाल है. बरसाती पानी के जलजमाव से कई तरह की बीमारियों के फैलने का खतरा है. इसे भी पढ़े : सारंडा">https://lagatar.in/the-ghost-of-the-saranda-action-plan-is-such-that-even-today-the-authorities-are-afraid-to-launch-new-schemes/">सारंडा

एक्शन प्लान का भूत ऐसा कि आज भी नई योजनाएं शुरू करने से डरते हैं अधिकारी

निगम के चक्कर काट कर थक गये लोग

कृष्णा पुरी कॉलोनी वार्ड 32 में रहने वाले लोग एक तरफ बीमारी के कारण अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं,   दूसरी तरफ वे चास नगर निगम के अधिकारियों और बोकारो उपायुक्त को आवेदन लिख-लिख कर थक गये हैं. लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.  कृष्णपुरी के लोगों ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों द्वारा उनकी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है. निगम के महापौर और वार्ड सदस्य को इसकी शिकायत की गयी है,  लेकिन किसी ने उनकी शिकायत नहीं सुनी.

वार्ड 32 का नक्शा निगम से  नहीं है पारित

निगम के अधिकारी के अनुसार समस्या को देखते हुए निगम ने नाली बनाने का टेंडर निकाला है. कहा कि नाली बनने का काम बहुत जल्द शुरू किया जायेगा. अधिकारी ने कहा कि वार्ड नंबर 32 का नक्शा निगम से पारित नहीं कराया गया है. इसलिए इस वार्ड के लोगों को काफी परेशानी हो रही है.  नगर निगम के नगर आयुक्त हो या वार्ड सदस्य सब अपना पल्ला झाड़ने में लगे हैं. इसे भी पढ़े :  बेहतर">https://lagatar.in/performance-at-general-office-of-sails-meghahatuburu-mine-on-demand-for-better-bonus-and-wage-revision/">बेहतर

बोनस और वेज रिवीजन की मांग पर सेल की मेघाहातुबुरु खदान के जेनरल ऑफिस पर प्रदर्शन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp