Bokaro : बोकारो डीसी विजया जाधव ने शनिवार को तेनुघाट डैम पर पर्यटकीय सुविधाओं के विकास को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने पर्यटन विभाग की प्रस्तावित योजनाओं की प्रगति के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली. एजेंसी गौरव होम प्वाइंट के आर्किटेक्ट ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से होने वाले विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि तीन चरणों में कार्य किए जाएंगे, जिस पर लगभग 54 करोड़ रूपये खर्च होंगे. कहा कि डैम के समीप वाटर साइड एडवेंचर एंड टूरिस्ट एटरेक्शन प्वाइंट का निर्माण होगा, जिसके तहत गार्डन रिसोर्ट, रेस्टूरेंट, वाटर फाउंटेंन, इंफारमेशन सेंटर, पार्किंग एरिया, ई-विह्किल–गोल्फ कोर्ट, चिल्ड्रन पार्क, लैंडस्केपिंग, कियोस्क, वाच टावर, एक्वाटिक गार्डन, बंबू वाकवे गार्डन,रोज गार्डन, कैफेटेरिया, सनराइज – सनसेट प्वाइंट, ग्लास ब्रिज, सेल्फी प्वाइंट, कोटेज, ईको विलेज, फलावर गार्डन आदि का निर्माण किया जाएगा. डीसी ने एजेंसी को डीपीआर जल्द तैयार कर समर्पित करने को कहा. ताकि राज्य स्तर से उसका अनुमोदन समय पर कराया जा सके. उन्होंने सिविल वर्क को कम से कम करने एवं पर्यावरण अनुकूल कार्यों को करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता सलभ कुमार, जिला पर्यटन पदाधिकारी हेमलता बुन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, एजेंसी के आर्किटेक्ट अतुल कुमार आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : गृह">https://lagatar.in/home-secretary-and-dgp-reach-khunti-appeal-to-people-not-to-cultivate-opium/">गृह
सचिव व DGP पहुंचे खूंटी, लोगों से अफीम की खेती नहीं करने की अपील हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
बोकारो : तेनुघाट डैम पर बनेगा वाटर साइड एडवेंचर व एटरेक्शन प्वाइंट, 54 करोड़ होंगे खर्च

Leave a Comment