Bokaro : बोकारो के सेक्टर 2 सी में कल 3 फरवरी को पेयजलापूर्ति कुछ घंटों के लिए बाधित रहेगी. इस आशय की सूचना नगर सेवा भवन के अधिकारियों ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों से दी है. बीएसएल सूत्रों के मुताबिक पाइप लाइन की मरम्मत का काम चलने के कारण जलापूर्ति बाधित रखने का फैसला लिया गया है. बता दें कि कई जगहों पर जलापूर्ति पाइप लाइन में लीकेज हो गया है तथा एक वल्व में भी समस्या उत्पन्न हुई है, जिसे नगर सेवा भवन ने ठीक कराने का फैसला लिया है. हालांकि किस कारण से जलापूर्ति बाधित रहेगी, इसका स्पष्टीकरण अधिकारियों ने नहीं दिया है. हालांकि जलापूर्ति बाधित रहेगी. यह भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-death-of-ccl-worker-in-road-accident-son-got-provisional-appointment-letter/">बेरमो
: सड़क दुर्घटना में सीसीएल कर्मी की मौत, पुत्र को मिला प्रोविजनल नियुक्ति पत्र [wpse_comments_template]
बोकारो : सेक्टर 2 सी में 3 फरवरी को कुछ घंटों के लिए बाधित रहेगी जलापूर्ति

Leave a Comment