Kasmar (Bokaro) : गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद को झारखंड सरकार के नए मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है. रांची में योगेंद्र प्रसाद के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगेंद्र प्रसाद झामुमो कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ सबसे पहले मुरूबंदा स्थित अपने पैतृक आवास पहुंचे और मां का आशीर्वाद लिया. इसके बाद कसमार प्रखंड अध्यक्ष दिलीप हेम्ब्रम के नेतृत्व में कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में पेटरवार स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे. समर्थकों व ग्रामीणों ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया. उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया. कसमार प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी, झामुमो नेता शेरे आलम, सिकंदर कपरदार, नरेश महतो, ज्ञानेश जायसवाल, स्वर्णलता जायसवाल, विजय किशोर गौतम, मेहरुल होदा, कुलदीप करमाली, मिथिलेश जायसवाल, सोहेल अंसारी, फारुख अंसारी, अब्बास अंसारी, रामसाय मांझी, विनीत जायसवाल, जगेश्वर हेम्ब्रम, नवीन जायसवाल, देवाशीष मुखर्जी आदि ने मंत्री योगेंद्र प्रसाद को बधाई दी है.
यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-show-cause-ii-to-all-9-cos-on-delay-in-filing-rejections-2-news-including/">बोकारो
: दाखिल खारिज में सुस्ती पर सभी 9 सीओ को शो-कॉज II समेत 2 खबरें
[wpse_comments_template]

Leave a Comment