कर्मियों और जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत
स्थानीय पंचायत सेवक,रोजगार सेवक सहित जनप्रतिनिधियों की मिली भगत से इस मद की राशि 1 लाख 3 हजार,374 रुपये की निकासी भी कर ली गयी. चिपूदाग निवासी बिजली कुमार के नाम से एक कूप निर्माण 22 दिसंबर 2017 में स्वीकृत हुआ. बिजली की जमीन पर दो जगहों पर खुदाई की गई. लगभग 17 फीट गहरी खाई बनायी गयी. मजदूरी मद में 70,224 रुपये की निकासी की गई, लेकिन कुएं का निर्माण अधर में लटका हुआ है.राज्यपाल से मिलने की वकालत
समाजसेवी रूबी देवी ने कहा कि इस मामले से राज्यपाल को अवगत कराऊंगी. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करूंगी. बता दें कि चिपूदाग वाले मामले में रोजगार सेवक को बर्खास्त किया जा चुका है, लेकिन कुआं नहीं बना.कहते हैं मनरेगा अधिकारी
मनरेगा के बीपीओ शत्रुघ्न कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. जांच कराई जा रही है, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-truck-hiwa-association-opened-front-in-protest-against-mada-tax/">धनबाद: माडा टैक्स के विरोध में ट्रक-हाइवा एसोसिएशन ने खोला मोर्चा [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-truck-hiwa-association-opened-front-in-protest-against-mada-tax/">
">https://lagatar.in/dhanbad-truck-hiwa-association-opened-front-in-protest-against-mada-tax/">

Leave a Comment