Search

बोकारो : चोरी के आरोपी दो युवकों को किसने पीटा, ग्रामीण या पुलिस?

Bokaro :  जिले के बालीडीह करिया घुटू स्कूल में 18 फरवरी की रात चोरी के आरोप में पकड़े गए कालीचरण की मौत के बाद जख्मी संजय सिंह के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई. मृतक कालीचरण व संजय सिंह को करिया घुटू स्कूल में चोरी करते ग्रामीणों ने पकड़कर बालीडीह पुलिस के हवाले किया था. नशे की हालत में पुलिस ने दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान 19 फरवरी सुबह कालीचरण की मौत हो गई. अब सवाल उठ रहा है कि चोरी के आरोपी दोनों युवकों की पिटाई ग्रामीण या पुलिस ने की? मामले में संशय बरकरार है. बीजीएच में इलाजरत संजय सिंह की हालत भी नाजुक बताई जा रही है. कालीचरण की मौत से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाकर हाइवे जाम कर दिया तथा थाने में हंगामा किया. इस बीच पुलिस ने इलाजरत संजय का परिजनों की मौजूदगी में बयान लिया. बयान के अनुसार चोरी के दौरान अज्ञात ग्रामीणों ने मृतक व संजय की बुरी तरह पिटाई की. इलाज के दौरान कालीचरण की मौत हो गई. बहन ने कहा चोर नहीं था मेरा भाई 19 फऱवरी को मेडिकल बोर्ड की निगरानी में पोस्टमार्टम कर कालीचरण का शव परिजनों को सौंप दिया गया. रविवार को गमगीन माहौल में उसका दाह संस्कार किया गया. दाह संस्कार के वक्त मृतक की रोती-बिलखती बहन चिल्ला रही थी कि मुआवजा नहीं, भाई को लौटा दो. उसका भाई नशा जरूर करता था, पर चोर नही था. जख्मी के बदलते बयान घटना में जख्मी संजय लगातार बयान बदल रहा है. बीजीएच में इलाज के दौरान उसके बयान का वीडियो फेसबुक पर बायरल हो रहा है, जिसमें वह घटना के लिए पुलिस को जिम्मेवार ठहराया है. वीडियो में वह कह रहा है कि पुलिस ने थाने में पिटाई की. पानी मांगने पर फाइबर स्टिक से मारा. वहीं पुलिस ने बयान दिया है कि दोनों को ग्रामीणों ने पीटा इलाजरत संजय के बयान के मुताबिक कालीचरण की मौत ग्रामीणों की भीड़ ने की. अनुमान लगाया जा सकता है कि कालीचरण की भीड़ द्वारा हत्या किए जाने पर मॉब लिंचिंग के तहत प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए थी. पुलिस ने ऐसा नहीं कर अज्ञात लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की. इस मामले में बालीडीह इंस्पेक्टर नूतन मोदी ने पूछे जाने पर बताया कि जांच में मॉब लिंचिंग के पुख्ता सबूत मिलने पर मॉब लिंचिंग के तहत आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=249033&action=edit">यह

भी पढ़ें : बोकारो : नाबालिग अपहरण मामले में दोषी को 4 वर्ष की कैद [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp