Search

बोकारो : नए साल में मिलेगी बड़ी सौगात

Bokaro : बोकारो स्टील सिटी में ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (कचरा निस्तारण प्लांट) झारखंड का सबसे बड़ा प्लांट होगा. प्लांट का निर्माण 17 एकड़ जमीन में किया जाएगा. प्लांट के लिए सेक्टर-11 में जगह चिन्हित की गई है. फिलहाल चिन्हित भूमि की पैमाइश के बाद उसके कुछ हिस्से में बाउंड्रीवॉल निर्माण और लाइट लगा दिए गए हैं.

17 एकड़ जमीन में किया जाएगा प्लांट का निर्माण

यह कचरा प्लांट न केवल झारखंड में सबसे बड़ा होगा बल्कि आधुनिक तकनीक से भी लैश होगा. देश की 13 बड़ी कंपनियों ने प्लांट लगाने पर सहमति जताई है. इन कंपनियों की ओर से सुझाए गए विन्दुओं का अध्ययन बीएसएल के अधिकारी कर रहे हैं. इसकी मोनेटरिंग बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज अमलेंदु प्रकाश खुद कर रहे हैं. हलांकि अध्ययन के लिए सात सदस्यीय कमेटी बनाई गई है.

अध्ययन के लिए सात सदस्यीय कमेटी बनी

बोकारो टाउनशिप में लगभग सवा दो लाख की आबादी निवास करती है. विभिन्न सेक्टरों से उठाए गए कचरे फिलहाल सेक्टर-11 में डंप की जाती है. कचरे में जब-तब आग लगाकर जला देने तथा उससे निकलने वाली दुर्गंध से लोग परेशान हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने कई बार नगर निगम तथा स्टील प्लांट प्रबंधन के साथ मीटिंग की. आगामी साल फरवरी 2022 तक हर हाल में काम शुरू होने की पूरी संभावना है. यह भी पढ़ें : खाद्य">https://lagatar.in/food-safety-department-will-organize-badminton-competition/">खाद्य

सुरक्षा विभाग बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित करेगा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp