Talgadia (Bokaro) : जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने चंदनकियारी प्रखंड के नयावन पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से जेएलकेएम सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम महतो उपस्थित थे. निर्णय लिया गया कि गेल इंडिया कंपनी को बिना स्थानीय लोगों के नियोजन व मुआवजा के जमीन नहीं दी जाएगी. जयराम महतो ने ग्रामीणों को अस्वासन किया कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने रैयतों व ग्रामीणों के इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने की बात कही. यह भी कहा कि गेल इंडिया, ओएनजीसी जेएसडब्ल्यू पर्वतपुर कोल ब्लॉक के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.
इस अवसर व चंदनकियारी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जुन राजवार, मुखिया प्रतिनिधि गोवर्धन शेखर, सूर्यकांत रजवार, नाजीर अंसारी, सुभाष चंद्र महतो, राजाराम महतो, नंदलाल महतो, दिनेश कालिंदी, बाबूचंद महतो सहित दर्जनों की संख्या में रैयत व ग्रामीण उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा चुनाव : शाम पांच बजे तक 57.78 फीसदी से अधिक मतदान…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3