सास व ननद भी करती थी आरोपी की मदद
Bokaro : बलीडीह थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां महिला ने अपने पति के बड़े भाई पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. इस काम के लिए उसकी सास और ननद भी मदद करती थी. महिला ने थाने में आवेदन. पुलिस मामले की जांच कर रही.
इसे भी पढ़ें - बेरमो">https://lagatar.in/bermo-one-person-died-due-to-drowning-while-taking-bath-in-chatrochatti-pond/83143/">बेरमो
: चतरोचट्टी तालाब में नहाने के दौरान एक व्यक्ति की डूबने से मौत
पति का बड़ा भाई चाहता है शारीरिक संबंध बनाना
महिला ने बताया कि वो बिहार के आरा जिले की रहने वाली है. उसकी शादी बलीडीह के रहने वाले श्रवण कुमार से 13 दिसंबर 2020 में हुई थी. उसके बाद से ही पूरा परिवार दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था. पति निजी कंपनी में काम करने जाता था. तभी उसके बड़े भाई पवन सिंह और उसका दोस्त रोहित कुमार प्रजापति उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करता है. इस दौरान जब इसकी शिकायत सास गीता देवी और ननद पूजा कुमारी से करती थी, तो यह लोग भी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालते थे. इसे परेशान होकर महिला ने जब पति को पूरी बात बतायी तो पति श्रवण भी इन्हीं लोग का पक्ष लिया.
इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/ranchi-main-accused-of-sagar-ram-murder-case-arrested-within-10-hours/83050/">रांची:
सागर राम हत्याकांड का मुख्य आरोपी 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार
पीड़िता ने लगायी न्याय की गुहार
उसके बाद इस मामले को लेकर वे बलीडीह थाना गई, लेकिन थाने में कुछ नहीं किया गया. सभी तरफ से निराश महिला फिलहाल अपनी मौसी के पास कुर्मीडीह में रह रही है. पीड़िता ने कहा कि मुझे न्याय चाहिए. अगर मेरा पति मुझे ठीक से रखना चाहता है तो मैं उसके साथ रहने के लिए भी तैयार हूं. वहीं पीड़िता के भाई ने बताया कि परिवार वाले लगातार बहन को प्रताड़ित कर रहे थे. लेकिन अब हद आगे बढ़ गई और उसके साथ शारीरिक संबंध भी उसके पति के बड़े भाई और उसका दोस्त बनाना चाहता है. भाई ने भी प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें -रूपा">https://lagatar.in/roopa-tirkey-suicide-case-police-presented-chargesheet-in-court-si-shiv-kanojia-responsible-for-suicide/83070/">रूपा
तिर्की आत्महत्या मामला : पुलिस ने कोर्ट में पेश की चार्जशीट, आत्महत्या के लिए एसआई शिव कनौजिया जिम्मेदार
जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी
वही महिला थाना के एएसआई अशोक राम ने बताया कि मामला महिला थाने बोकारो में आया है. मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें -पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-district-administration-will-take-help-of-ngos-regarding-kovid-19-vaccination-awareness/83107/">पाकुड़
: कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता को लेकर जिला प्रशासन लेगा एनजीओ की मदद
Leave a Comment