Bokaro: मामला प्यार और धोखा से जुड़ा है. महिला अपने प्रेमी के कहने पर पति को तलाक दे दी. जब वापस लौटी तो प्रेमी ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाया. फिर शादी से इंकार कर दिया. जब प्रेमिका शादी के लिए दबाव बनाने लगी तब मारपीट किया जाने लगा. अब महिला ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बताते चलें कि महिला चास की निवासी है. शादी से पहले संबंध बनाई. इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने उसकी शादी जमशेदपुर में कर दी, लेकिन प्रेमी महिला को फोन कर ब्लैकमेल करने लगा. कहा कि पति को तलाक देकर आओ नहीं तो वीडियो ससुराल वालों को दिखाने के बाद वायरल करेंगे. बाध्य होकर महिला ने पति को तलाक दे दिया. लौटने के बाद पहले प्रेमी ने महिला को शादी का प्रलोभन दिया. उसके बाद फिर उसकी भावनाओं से खेला जाने लगा. जब महिला शादी के लिए बोली तो प्रेमी ने इंकार कर दिया. तब महिला ने चास थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. इस मामले में आशिफ को आरोपित किया गया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी कर्बला रोड चास का निवासी है. पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी है. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-dumping-garbage-in-the-middle-of-the-city-solution-was-not-found-due-to-lack-of-coordination/17182/">बोकारो
: शहर के बीच में डंप हो रहा कचरा, तालमेल के अभाव में नहीं निकला समाधान
बोकारो: प्रेम में धोखा खाई महिला ने प्रेमी के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी, प्रेमी गिरफ्तार

Leave a Comment