कोर्ट ने इशरत जहां को लश्कर की आतंकी माना, क्राइम ब्रांच के अफसरों को बरी किया
पुलिस मामला दर्ज कर पड़ताल में जुटी
हालांकि परिजनों ने घटना के सम्बंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. महिला की हाल ही में शादी हुई थी. आस-पास के लोगों के मुताबिक घटना की वजह आपसी कलह है, लेकिन पुलिस व परिजनों ने इससे इंकार कर दिया है. इसे भी पढ़ें- पैन">https://lagatar.in/last-chance-to-link-pan-card-with-aadhaar-otherwise-there-may-be-problems-in-tax-filing/43875/">पैनकार्ड को आधार से लिंक करने का आखिरी मौका, नहीं तो टैक्स फाइलिंग में हो सकती है परेशानी
Leave a Comment