Search

बोकारो : महिला ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

Bokaro : जिले के पिंडराजोरा थाना क्षेत्र स्थित तुरीडीह गांव में एक महिला ने फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, महिला ने पारिवारिक कलेश के कारण महिला ने फांसी लगायी है. मृतिका के बेटे धनंजय महतो ने बताया कि वो हरिकीर्तन में चले गये थे. वहां सूचना मिली कि मां ने आत्महत्या कर ली है. जानकारी मिलने के बाद धनंजय जब घर पहुंचे तो मां का शव फांसी के फंदे से झूल रही थी. (पढ़ें, भाजपा">https://lagatar.in/bjp-released-old-video-of-mamta-partha-chatterjee-and-arpita-mukherjee-asked-what-is-this-relationship-called/">भाजपा

ने ममता, पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का पुराना वीडियो जारी किया, पूछा, यह रिश्ता क्या कहलाता है?)

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

ग्रामीणों के सहयोग से शव को नीचे उतारा गया. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चास भेज दिया. थाना प्रभारी अंकित कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-celebrated-116th-birth-anniversary-of-amar-shaheed-chandrashekhar-azad/">बेरमो

: अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की मनायी गयी 116वीं जयंती [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp