Bokaro : सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 बी स्थित हनुमान मंदिर के समीप से पुलिस ने लावारिस हालत में एक वृद्ध महिला को बरामद किया है. महिला की उम्र 80 वर्ष के करीब बतायी गयी. लावारिस पड़ी महिला के मुताबिक उसका बेटा उसे यहां छोड़कर चला गया है. महिला के मुताबिक वह सेक्टर 9 स्थित बिहारी होटल के पास अपने बेटे के पास रहती है. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-thermal-police-and-ccl-security-personnel-recovered-14-tonnes-of-stolen-coal/">बोकारो
थर्मल पुलिस और सीसीएल सुरक्षाकर्मियों ने 14 टन चोरी का कोयला बरामद किया बेटे का नाम अशोक कुमार बता रही हैं. पुलिस महिला को लेकर उसके बताये जगह पर ले गयी,जहां पते का सत्यापन कन्फर्म नहीं हुआ है.कयास लगाये जा रहे है कि महिला को छोड़कर परिजन फरार हो गए हैं.पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं. पते का सत्यापन किया जा रहा है, महिला मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत हो रही हैं. [wpse_comments_template]
बोकारो : लावारिस हालत में महिला मंदिर से बरामद

Leave a Comment