Bokaro : बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र के मोचरो गांव में शनिवार की शाम तेज बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर 34 वर्षीय रफत बीबी घायल हो गई. उसे इलाज के लिए कसमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक ने सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया. बताया गया कि शाम में तेज आंधी व बारिश के बाद गर्जन के साथ वज्रपात हुआ. घर के आंगन में खड़ी मोचरो की रहने वाली महिला रफत बीबी इसकी चपेट में आ गई. आनन -फानन में स्थानीय लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया.
[wpse_comments_template]