में बीजेपी की जमीन बचाने आये शशिभूषण सामड की राह नहीं आसान, खांटी भाजपाइयों में बढ़ रहा असंतोष
सब्जी लेने निकली थी महिला
परिजनों ने बताया कि महिला सब्जी लेने निकली थी. लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं आयी तो परिजनों से खोजबीन शुरू की, लेकिन देर रात तक महिला का कुछ पता नहीं चल पाया. इस बीच गुरुवार सुबह तीन बजे पता चला कि एक महिला सड़क किनारे औंधे मुंह गिरी हुई है. जब परिजनों ने वहां जाकर देखा तो महिला लहूलुहान मृत अवस्था में पड़ी हुई थी. परिजनों ने तत्काल 108 नंबर पर फोन किया. लेकिन एंबुलेंस सेवा नहीं मिल पायी. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-october-07lakhimpur-violence-hearing-sc-todayhc-gets-4-new-judgesgovernor-strict-dropout-three-ddc-reprimanded-including-other-news-videos/">सुबहकी न्यूज डायरी|07 अक्टूबर|लखीमपुर हिंसा: SC में आज सुनवाई|HC को मिले 4 नए जज|ड्रॉपआउट पर गवर्नर सख्त| तीन DDC को फटकार|समेत अन्य खबरें और वीडियो|
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है
जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस सुबह 5 बजे मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गयी. पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी है. इसे भी पढ़ें -नवरात्र">https://lagatar.in/mother-shailputri-is-worshiped-on-the-first-day-of-navratri-know-how-the-mother-will-be-happy/">नवरात्रके पहले दिन होती है मां शैलपुत्री की पूजा, जानें कैसे प्रसन्न होगी मां [wpse_comments_template]
Leave a Comment