Search

बोकारो: कमरे में मिला महिला का शव

Bokaro: सिटी थाना क्षेत्र में महिला का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ. शव सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 ए के आवास संख्या 3-040 में मिला. मृतका की पहचान छंदा दत्ता के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार महिला अपने आवास में अकेली रहती थी. बोकारो में महिला का पूरा परिवार रहता है. वैसे अपने बेटे से महिला का कोई वास्ता नहीं था. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-praises-santhali-professor-shripati-tudu-in-mann-ki-baat-mentions-char-dham-yatra-yoga-day-startup/">पीएम

मोदी ने मन की बात में संथाली प्रोफेसर श्रीपति टुडू की तारीफ की,चार धाम यात्रा, योग दिवस, स्टार्टअप का जिक्र किया   
सूचना मिलने पर मृतका का बेटा संजीव दत्ता पहुंचा. उन्होंने बताया कि देखने से प्रतीत होता है कि बाथरूम में गिरने के कारण कुछ दिन पहले ही मौत हुई होगी. पड़ोस के लोगों ने बताया कि जब घर से दुर्गंध फैलने लगा तो संदेह हुआ. लोगों ने देखा तो शव सड़ी हुई स्थिति में कमरे में पड़ा था. इसकी सूचना पुलिस और मृतका के बेटे को दी गयी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और छानबीन की. पुलिस शव को देखकर लौट गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने और नहीं कराने की जिम्मेदारी परिजनों पर छोड़ दी. वैसे लोगों ने इस पर कयास लगाना शुरू कर दिया. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-rajya-sabha-elections-jharkhand-democratic-front-will-decide-in-whose-court-the-second-seat-will-go/">झारखंड

राज्यसभा चुनाव : झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा तय करेगा दूसरी सीट किसके पाले में जायेगी   
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp