अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रोटरी क्लब चास ने 16 महिलाओं को किया सम्मानित
Bokaro : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को चास रोटरी क्लब ने 16 महिलाओं को सम्मानित किया. चास के गोल्डल हट में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने महिलाओं को सम्मनित किया. उन्होंने ने कहा कि महिलाएं समाज की रीढ़ हैं. महिला सशक्तिकरण के लिए कई कदम उठाए गए हैं. हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ी है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि प्रेरणा देता है. यह दिवस हमें याद दिलाता है कि महिलाओं को बराबरी एवं अधिकार सुनिश्चित करने के लिए हमें लगातार प्रयास करने की जरूत है. महिला सशक्तिकरण के बिना समृद्ध व न्याय संगत समाज की कल्पना नहीं की जा सकती. विधायक ने कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली महिलाओं के कार्यों की प्रशंसा की.
क्लब के अध्यक्ष विनोद चोपड़ा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक योगदान का सम्मान और लैंगिक समानता को प्रोत्साहित करना है. कार्यक्रम की संयोजक डिंपल कौर ने कहा कि रोटरी महिलाओं के अधिकार एवं सशक्तिकरण का शुरू से ही हितैषी रहा है. सचिव मुकेश अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सा, शिक्षा, व्यापार और घरेलू कार्य में बेहतर प्रदर्शन वाली विभिन्न क्षेत्र की 16 महिलाओं को सम्मानित किया गया. इससे पूर्व बोकारो की पहली महिला विधायक श्वेता सिंह को विनय सिंह ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. मौके पर संजय बैद, नरेंद्र सिंह, मनोज चौधरी, धनेश बंका, पूजा बैद, ललिता चोपड़ा, कुमार अमरदीप, रितु अग्रवाल,माधुरी सिंह, संजय रस्तोगी, शैल रस्तोगी, प्रेमशंकर सिंह, अर्चना सिंह, पूनम अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, किरण कुमार, कविता बंका, प्रिया केजरीवाल, मंजीत सिंह, आरती पारख, अंजना झांझरिया आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : रील्स के चक्कर में काटी कुत्ते की पूंछ, PETA की शिकायत पर FIR दर्ज
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3