Kathara (Bokaro) : झारखंड सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के तहत योग्य महिलाओं को प्रति वर्ष 30 हजार देने की घोषणा की थी. महिलाओं को योजना का लाभ मिलना शुरू भी हुआ. लेकिन कई योग्य महिलाएं योजना के लाभ से अब भी वंचित हैं. फॉर्म भरने के बाद भी कई महिलाएं खाते में राशि नहीं आने वे परेशान हैं. इससे नाराज बेरमो प्रखंड की महिलाओं ने सोमवार को बेरमो प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की. कार्यालय पहुंचीं 100 से अधिक महिलाओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया.
इन महिलाओं का कहना था कि उनलोगों ने योजना का फॉर्म समय पर भरा था. उनका रजिस्ट्रेशन भी हुआ, लेकिन उन्हें मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. सूचना मिलते ही बेरमो थाना प्रभारी प्रखंड कार्यालय पहुंचे और महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत काराया.
यह भी पढ़ें : राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव में अश्लील गानों और डांस पर सरकार गंभीर, वित्त मंत्री ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र