Kasmar (Bokaro) : बोकारो जिला गोस्वामी समाज की महिलाओं ने 25 अगस्त को बोकारो के अमृत पार्क हॉल में सावन महोत्सव मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शिव की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई. चार घंटे तक चले नृत्य-संगीत के कार्यक्रम में समिति की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस मौके पर इंटर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली समाज की छात्रा कोमल कुमारी व एशा श्री को डा. अस्मिता गोस्वामी ने पुरस्कृत किया. समारोह की अध्यक्षता शोभा गोस्वामी ने की, जबकि संचालन समिति की सक्रिय सदस्य मीरा जोगी ने किया. मौके पर आशा गोस्वामी, ममता गोस्वामी, अल्पना गोस्वामी, तारामति, गीता देवी, रजनी गोस्वामी, रूपा गोस्वामी, बबीता गोस्वामी, ललिता गोस्वामी, करिष्मा गोस्वामी, रम्भा गोस्वामी, शोभा रानी, बिंदिया गोस्वामी, शिखा देवी आदि मौजूद रहीं. यह भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-cbi-questioning-subesh-mandal-in-illegal-mining-case-of-one-thousand-crores/">साहिबगंज
: एक हजार करोड़ के अवैध माइनिंग मामले में सुबेश मंडल से सीबीआई की पूछताछ [wpse_comments_template]
बोकारो : गोस्वामी समाज की महिलाओं ने अमृत पर्क में मनाया सावन महोत्सव

Leave a Comment