Bokaro : शहरी वोटरों की उदासीनता के कारण पिछले चुनावों में बोकारो विधानसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत कम रहा. वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. इसी क्रम में बोकारो डीसी विजया जाधव ने सोमवार को चास शहरी क्षेत्र के महिला समूहों के साथ मतदान पर चर्चा की. इस चर्चा में सभी आयु वर्ग की महिलाएं शामिल हुईं. डीसी ने उनसे इस बार घरों से निकल कर मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की. महिलाओं को बूथों पर बिजली, पानी, पंखा, लाइट, दिव्यांगजनों के लिए रैंप, वोलेंटियर आदि की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी. कहा कि 85 या इससे अधिक उम्र के बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग ने होम वोटिंग की सुविधा दी है.
चर्चा के क्रम में डीसी ने आयोग द्वारा मतदाताओं की सहूलियत के लिए जारी वोटर हेल्पलाइन एप, सी-विजिल एप, सक्षम एप आदि के संबंध में विस्तार से बताया. 85 वर्षीय बुजुर्ग निर्माला सिन्हा ने लोगों से कहा कि आगामी 20 नवंबर को वह बूथ पर जाकर वोट डालेंगी. आप भी अपने बूथ पर जाकर मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता दिखाएं. मौके पर महिला समूह की प्रियंका, संजना, रंजना, चंदा समेत अन्य महिलाएं मौजूद थीं.
यह भी पढ़ें : सीट शेयरिंग और प्रत्याशी चयन किच-किच से दूर कल्पना उतरी चुनावी समर में
Leave a Reply