Search

बोकारो : महिला समिति ने बच्चों को बांटे उपहार

पौधरोपण कर दी पर्यावरण बचाने की सीख
Bokaro : स्वयंसेवी संस्था महिला समिति, पुकारो ने बोकारो जिले के काशी झरिया में गरीब स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग व वॉटर बॉटल्स का वितरण किया. मौके पर समिति की अध्यक्ष अनीता तिवारी ने बच्चों से उनकी शिक्षा की जानकारी ली. वही निशा श्रीवास्तव, मोनिका रंगानी, अलका श्रीवास्तव, प्रीति शरण, इति रथ ने ग्रामवासियों व बच्चों से बातचीत कर विभिन्न पहलुओं पर जानकारी ली. महिला समिति की ओर से स्कूल के प्रांगण में पौधरोपण कर ग्रामवासियों को महिला समिति उत्पादित साबुन का वितरण किया. इस अवसर पर वंदना झा, ऋचा प्रियदर्शनी, एरिका रानी, श्वेता वर्मा, कुमुद सिंह, पुष्पा भरतीया, अभिरुचि प्रिया, अनीषा झा, प्रीति राजेश आदि उपस्थित थीं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=706618&action=edit">यह

भी पढ़ें:  बेरमो : तेनुघाट डैम के गेट से छलांग लगाकर दिव्यांग ने दी जान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp