Search

बोकारो : महिला समिति ने वृद्धाश्रम की महिलाओं के बीच बांटी आवश्यक सामग्री

Bokaro :  चास बोकारो मारवाड़ी महिला समिति ने शनिवार को प्रौढ़ शिक्षा के तहत वृद्धाश्रम में बुजुर्ग महिलाओं के बीच कॉपी, पेन समेत कई खाद्यय सामग्री वितरित की और उनको अपना नाम लिखना, पढ़ना सिखाया. सात ही गायत्री मंत्र का उच्चारण भी वृद्धाश्रम के महिलाओं को कराया गया और उसका महत्व बताया गया. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-deputy-commissioner-and-superintendent-of-police-went-to-the-residence-of-martyr-jawan-sandeep-pal-consoled-the-relatives/">हजारीबाग

: शहीद जवान संदीप पाल के आवास गये उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक, परिजनों को दी संत्वाना उन्हें हनुमान चालीसा की पुस्तक भी दी गयी और उसका पाठ भी कराया गया. इस दौरान भजन सत्संग का आयोजन किया गया. उनके साथ कुछ बुजुर्ग महिला खुशी से नाचने लगी.समिति के सदस्यों तथा पदाधिकारियों ने महिलाओं को नास्ता कराया और उन्हें सूखा राशन,फल आदि भी दिये.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp