Kathara : बोकारो थर्मल के नुरीनगर स्थित डीवीसी के ऐश पौंड में कार्यरत 54 मजदूरों ने आई कार्ड सहित छह सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को डीवीसी में छाई की ट्रांसपोर्टिंग अनिश्चितकालीन के लिए ठप कर दी. अपनी मांगों के समर्थन में मजदूर धरना पर बैठ गए. मजदूर नेता शहादत हुसैन, उमेश राम, प्रेमचंद महतो,इकबाल अंसारी कादीर हुसैन आदि ने बताया कि डीवीसी के ऐश पौंड में मजदूर पिछले दस वर्षों से कार्यरत हैं, लेकिन उन्हें आज तक पहचान पत्र भी नहीं दिया गया. प्रशासन की चेकिंग के दौरान उनके पास प्रशासन को दिखाने के लिए कुछ नहीं रहता है. मजदूर मास्टर रॉल के तहत पेमेंट, ईपीएफ की सुविधा, प्रत्येक महीने की 10 तारीख से पहले भुगतान, पहचानपत्र, वार्षिक बोनस, महीने में 4 दिन छुट्टी सहित अन्य मांगों को लेकर मजदूर लगातार आवाज उठाते रहे हैं. लेकिन डीवीसी प्रबंधन मौन है. कंपनी ने मजदूरों को उनके हक-अधिकार से वंचित रखा है. उनका शोषण किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि डीवीसी प्रबंधन और कंपनी के अधिकारियों को 15 दिन पहले लिखित रूप में मांगपत्र सौंपा गया था, लेकिन प्रबंधन ने कोई पहल नहीं की. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रबंधन व कंपनी ने जल्द सकारात्मक कदम नहीं उठाया, तो छाई ट्रांसपोर्टिंग कार्य अनिश्चितकाल तक ठप रहेगा. मौके पर शहादत हुसैन, कादिर हुसैन, इजराइल अंसारी, किशोर महतो, प्रेमचंद महतो, भागीरथ तुरी, उमेश राम, मुरारी महतो, मुबारक अंसारी, साबिर हुसैन, जावेद अंसारी, निर्मल महतो, ताज मोहम्मद, अब्दुल लतीफ, भीम यादव, दिलीप राम, अब्दुल सलाम, जिब्रेल अंसारी, पुरन महतो, सुरेंद्र महतो सहित अन्य मजदूर मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : यूपीआई से सितंबर में हुए 20.64 लाख करोड़ के लेनदेन, ट्रांजैक्शन 15.04 अरब के पार
Leave a Reply