Search

बोकारो : स्टील प्लांट में काम करने के दौरान मजदूर घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Bokaro : स्टील प्लांट में काम करने के दौरान एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे आनन- फानन में  बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है. इसे भी पढ़ें - सोनारी:">https://lagatar.in/sonari-one-arrested-in-womans-house-burglary-jeweller-johri-also-caught/">सोनारी:

महिला के घर चोरी में एक गिरफ्तार, आभूषण खरीदने वाला जोहरी भी पकड़ाया

काम करने के दौरान हुआ हादसा 

बताया जा रहा है कि स्टील प्लांट के sms1 पिक साइड मे काम करने के दौरान शिवपति सिंह नामक 46 वर्षीय मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह मजदूर एच एन एस कंस्ट्रक्शन कंपनी में ठेका कर्मी है. दुर्घटना उस वक्त हुई जब मजदूर S.T.C. Car मेटल को लेकर मुभ कर रहा था. तभी होज पाइप लगाने के क्रम में चपेट में आ गया. जिसे उसका पैर पूरी तरीके से डैमेज हो गया. गंभीर अवस्था मे घायल को बोकारो जनरल अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है. मौके पर परिजन पहुंचे. इसे भी पढ़ें -PMAY(U):">https://lagatar.in/pmayu-2-lakh-17-thousand-houses-approved-jharkhand-only-77401-houses-built-in-5-years/">PMAY(U):

झारखंड के लिए 2.17 लाख आवास स्वीकृत, 5 साल में बने सिर्फ 77,401 मकान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp