Search

बोकारो : बीजीएच में विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन

नर्सिंग स्कूल के विद्यार्थियों ने पोस्टर कामकाजी मॉडल से समझाया महत्व
Bokaro : बीजीएच में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर मुख्य अतिथि एवं संरक्षक सीएमओ डॉ बीबी करुणामय के मार्गदर्शन में जागयकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बीजीएच नर्सिंग स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा तैयार किए गए पोस्टर कामकाजी मॉडल के उद्घाटन के साथ हुआ. डॉ करुणामय ने कहा कि नवजात शिशुओं के लिए मां का दूध सर्वोत्तम आहार है. कामकाजी माता-पिता की मन: स्थिति में बदलाव लाना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है. इस अवसर पर नर्सिंग स्कूल के दर्जनों विद्यार्थियों के अलावा डॉक्टर व कर्मी मौजूद थे. यह भी पढ़ें">https://lagatar.in/bokaro-rotary-club-members-distributed-sanitary-napkins-among-women-workers/">

: बोकारो : रोटरी क्लब की सदस्यों ने महिला कामगारों में बांटी सैनेटरी नैपकिन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp