Search

बोकारो : विश्व आदिवासी दिवस, डीसी गोहाई ने कहा सभी दलों ने आदिवासी समाज को हासिये पर धकेला

Bokaro : आदिवासी संस्कृति विकास परिषद की ओर से बिरसा सेवा आश्रम बोकारो में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के महामंत्री डीसी गोहाई ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे विश्व में 50 करोड़ आदिवासी रहते हैं. भारत में अकेले ही 20 करोड आदिवासी जनजाति के लोग रहते है, जिसमें मुख्य रुप से असम, नागालैंड, मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, सिक्किम, बंगाल, बिहार, उड़ीसा, झारखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलांगना एवं आंध्रप्रदेश में आदिवासियों का मुख्य केन्द्र है, जिसमें झारखंड अव्वल है. इसे भी पढ़ें- देवघर">https://lagatar.in/deoghar-police-cracked-down-on-bhima-mahatha-murder-case-two-arrested-with-weapons/">देवघर

: पुलिस ने भीम महथा हत्याकांड का किया उद्भेदन, हथियार समेत दो गिरफ्तार

250 साल के आदिवासियों के संघर्षं का इतिहास

वहीं डी.सी.गोहाई ने कहा कि झारखंड में पिछले 250 साल के आदिवासियों के संघर्षं का इतिहास रहा है. कभी पहाड़िया जनजाति, तिलका मांझी विद्रोह, हो विद्रोह, संथाल‌ विद्रोह, मुंडा विद्रोह, कोल्हान विद्रोह, भूमिज विद्रोह, विल्किलसन विद्रोह ने ब्रिटिश हुकुमत को चुनौती देकर जल, जंगल, जमीन और अबुआ दिशुम अबुआ राज का संकल्प को प्रतिष्ठित किया. कालांतर में ब्रिटिश‌ हुकुमत से अभी तक की सभी राजनीतिक सत्ता ने इनके आदिवासी समाज को हशिये पर धकेल दिया. मौके पर आदिवासी संस्कृति विकास परिषद के विनोद बिहारी सोरेन, बिरसा बासा, मुखिया राउल लियांगी, झारखंड क्रांति दल के डीसिंग हेम्ब्रम, झारखंड क्रांतिकारी महिला समिति के फूलोरा लकडा़, मजदूर संगठन‌ समिति के अरबिंद कुमार, धर्मशीला कुमारी, रामा शंकर, धर्मनिया दिग्गा, जोहाना बारला, चांदो तोपनो उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-दुबई">https://lagatar.in/construction-of-grand-hindu-temple-in-dubai-completed-inaugurated-on-october-5-the-day-of-dussehra/">दुबई

में भव्य हिंदू मंदिर का निर्माण कार्य पूरा, दशहरा के दिन 5 अक्टूबर को उद्घाटन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp