Search

बोकारो : शंख व उलूक ध्वनि के बीच मां काली की आराधना

Bokaro :  इस्पात उत्पादन व शिक्षा के अलावा आध्यात्मिक धरोहरों से परिपूर्ण बोकारो के भक्तिमय अनुष्ठानों में वसुंधरा परिवार ने एक नया अध्याय जोड़ दिया. अवसर था मां काली पूजनोत्सव का. नगर के सेक्टर- 3बी में शर्मा मोड़ के समीप स्थित वसुंधरा गली में इस वर्ष से मां काली पूजनोत्सव की भव्य शुरुआत हुई. लोगों ने आपसी सहयोग से बोकारो के आध्यात्मिक अनुष्ठानों में एक नया आयाम जोड़ दिया. दीपावली की जगमगाहट के बीच काली पूजा को लेकर वसुंधरा गली की साज-सज्जा और बिजली बल्बों की चकमक एक अद्भुत छटा बिखेर रही थी. इलाके से होकर गुजरने वाले हरेक राहगीर वसुंधरा गली के इस खास आयोजन को देखने के लिए सहसा खुद-ब-खुद खिंचे चले आ रहे थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/ppp-8.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें–बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-shri-rashtriya-rajput-karni-sena-celebrated-deepotsav-near-kunwar-singh-memorial/">बोकारो

: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने कुंवर सिंह स्मारक के पास मनाया दीपोत्सव

दक्षिण काली की भव्य प्रतिमा स्थापित

वृहद पंडाल के बीच मां दक्षिण काली की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूरी श्रद्धा के साथ उनकी पूजा-अर्चना की गई. मध्यरात्रि लगभग 12 बजे मैया के पट खुलते ही पूरा वातावरण बांग्ला पद्धति से शंख-ध्वनि और उलूक ध्वनि के बीच मां काली की जय-जयकार से गुंजायमान हो उठा. सभी श्रद्धालु आस्था और श्रद्धा के साथ प्रथम पूजनोत्सव के उत्साह से लबरेज दिखे. पुरोहित के रूप में पंडित धनंजय चक्रवर्ती ने पूजा संपन्न कराया, जबकि मोहल्लेवासियों की ओर से यजमान के रूप में संजय चक्रवर्ती पूजा पर बैठे. इसे भी पढ़ें–साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-not-26-now-27-the-holiday-of-bhai-dooj-and-chitragupta-puja/">साहिबगंज

: 26 नहीं अब 27 को भाई दूज व चित्रगुप्त पूजा का अवकाश
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/ppp-4-1.jpg"

alt="" width="600" height="350" />

सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिता का आयोजन

इस क्रम में बच्चों के लिए कई सांस्कृतिक व मनोरंजक प्रतियोगिता भी आयोजित की गईं, जिनके विजेताओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया. आयोजन की सफलता में बालेश्वर सिंह, अर्जुन प्रसाद सिंह, धनंजय चक्रवर्ती, विजय कुमार झा, विप्लव दास, विजय कुमार सिंह, गोपाल महतो, दीपक महतो, गोरेलाल गोराईं, सतीश सिंह, श्याम कुमार, सुनील कुमार, मोहन कुमार, विनोद कुमार, पुष्पांजलि, सोनी कुमारी, एसपी मिश्रा, मीना कुमारी, रश्मि झा, विकास आदि की अहम भूमिका रही. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/ppp-5-1.jpg"

alt="" width="600" height="800" /> [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp