alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें–बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-shri-rashtriya-rajput-karni-sena-celebrated-deepotsav-near-kunwar-singh-memorial/">बोकारो
: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने कुंवर सिंह स्मारक के पास मनाया दीपोत्सव
दक्षिण काली की भव्य प्रतिमा स्थापित
वृहद पंडाल के बीच मां दक्षिण काली की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूरी श्रद्धा के साथ उनकी पूजा-अर्चना की गई. मध्यरात्रि लगभग 12 बजे मैया के पट खुलते ही पूरा वातावरण बांग्ला पद्धति से शंख-ध्वनि और उलूक ध्वनि के बीच मां काली की जय-जयकार से गुंजायमान हो उठा. सभी श्रद्धालु आस्था और श्रद्धा के साथ प्रथम पूजनोत्सव के उत्साह से लबरेज दिखे. पुरोहित के रूप में पंडित धनंजय चक्रवर्ती ने पूजा संपन्न कराया, जबकि मोहल्लेवासियों की ओर से यजमान के रूप में संजय चक्रवर्ती पूजा पर बैठे. इसे भी पढ़ें–साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-not-26-now-27-the-holiday-of-bhai-dooj-and-chitragupta-puja/">साहिबगंज: 26 नहीं अब 27 को भाई दूज व चित्रगुप्त पूजा का अवकाश
alt="" width="600" height="350" />
सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिता का आयोजन
इस क्रम में बच्चों के लिए कई सांस्कृतिक व मनोरंजक प्रतियोगिता भी आयोजित की गईं, जिनके विजेताओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया. आयोजन की सफलता में बालेश्वर सिंह, अर्जुन प्रसाद सिंह, धनंजय चक्रवर्ती, विजय कुमार झा, विप्लव दास, विजय कुमार सिंह, गोपाल महतो, दीपक महतो, गोरेलाल गोराईं, सतीश सिंह, श्याम कुमार, सुनील कुमार, मोहन कुमार, विनोद कुमार, पुष्पांजलि, सोनी कुमारी, एसपी मिश्रा, मीना कुमारी, रश्मि झा, विकास आदि की अहम भूमिका रही.alt="" width="600" height="800" /> [wpse_comments_template]

Leave a Comment