
बोकारो: महिला से गलत हरकत ने ली बीएसएल GM के पिता की जान

Bokaro: महिला के साथ गलत हरकत करने पर बीएसएल के जीएम के पिता कलिका राय की हत्या हुई थी. इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है.जांच में खुलासा हुआ कि महिला कलिका राय घर पर किराएदार थी. महिला ने पुलिस को बताया कि काफी समय से किराया बकाया होने के कारण मकान मालिक उसे कमरे में बुलाकर छेड़छाड़ करते थे.इसी दौरान बीते 10 मई की रात को भी कलिका राय ने महिला को मछली देने के बहाने बुलाया और गलत हरकत करने का प्रयास किया. इसके बाद महिला ने किचन में रखे लोढ़े से कलिका राय के सिर पर वार कर हत्या कर दी. क्या है मामला : 11 मई की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के को-ऑपरेटिव सोसाइटी में मकान नंबर 192- A के मालिक कलिका राय की हत्या कर दी गई है.मौके पर जाकर देखा कि कलिका राय का शव अर्धनग्न अवस्था में बिस्तर पर पड़ा था. उनके सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे, जिससे काफी खून बह रहा था.मृतक के पुत्र विनय कुमार सिंह की शिकायत पर अज्ञात अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू किया गया था.