Search

हनुमान जी की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर यज्ञ का शुभारंभ, सुबह निकली जलयात्रा, शाम को निकलेगी शोभायात्रा

Bokaro : बोकारो जिले के चास नगर स्थित भोजपुर कॉलोनी में आज से ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हो गया है. जो चार दिनों तक चलेगा. यह यज्ञ हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर की जा रही हैं. इसको लेकर आज सुबह में जलयात्रा निकाली गयी. जिसमें हजारों की श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. जलयात्रा जिले के कई मार्ग से होते हुए गरगा नदी पहुंची. फिर नदी से जल लेकर जलयात्रा वापस मंदिर आयी.

आज शाम में निकाली जायेगी शोभयात्रा

आज शाम को बजरंगबली को स्थापित किया जायेगा. इसके बाद शोभायात्रा निकाली जायेगी. ज्ञान यज्ञ पर कई प्रवचनकर्ताओं द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता का प्रवचन किया जायेगा. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु अनुश्रवण करेंगे.  बता दें कि यज्ञ समिति ने यज्ञ स्थल पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है. बिना मास्क के यज्ञ में शामिल नहीं हो पायेंगे. समिति के सदस्य राजेश्वर पांडेय ने बताया कि पूरी तैयारी के साथ यज्ञ शुरू की गयी है. यज्ञ स्थल पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. इसे भी पढ़े :  सूरज">https://lagatar.in/the-storm-is-coming-from-the-sun-at-a-speed-of-20-lakh-km-per-hour-blackout-alert-issued-on-earth/">सूरज

से 20 लाख किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आ रहा है तूफान, धरती पर ब्लैकआउट का अलर्ट जारी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp