आज शाम में निकाली जायेगी शोभयात्रा
आज शाम को बजरंगबली को स्थापित किया जायेगा. इसके बाद शोभायात्रा निकाली जायेगी. ज्ञान यज्ञ पर कई प्रवचनकर्ताओं द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता का प्रवचन किया जायेगा. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु अनुश्रवण करेंगे. बता दें कि यज्ञ समिति ने यज्ञ स्थल पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है. बिना मास्क के यज्ञ में शामिल नहीं हो पायेंगे. समिति के सदस्य राजेश्वर पांडेय ने बताया कि पूरी तैयारी के साथ यज्ञ शुरू की गयी है. यज्ञ स्थल पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. इसे भी पढ़े : सूरज">https://lagatar.in/the-storm-is-coming-from-the-sun-at-a-speed-of-20-lakh-km-per-hour-blackout-alert-issued-on-earth/">सूरजसे 20 लाख किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आ रहा है तूफान, धरती पर ब्लैकआउट का अलर्ट जारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment