Search

बोकारो : पेटरवार में युवक की टांगी से मारकर हत्या, विरोध में सड़क जाम

Bokaro : बोकारो जिले के पेटरवार में एक युवक की टांगी से मारकर हत्या कर दी गयी. घटना पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी के कोचाकुल्ही स्थित डहरडीह में मंगलवार देर रात की बतायी जाती है. मृतक की पहचान पिछरी निवासी विपुल कुमार मिश्रा (24 वर्ष) के रूप में हुई. वह गुलचंद मिश्रा का पुत्र था. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह 6 बजे से फुसरो-जैनामोड मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. वे हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. पेटरवार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर जाम हटाने में जुट गई. बताया गया कि लखन साव ने मंगलवार की शाम विपुल को फोन करके कोचाकल्ही स्थित डहरडीह रोड बुलाया था. वहां पहुंचते ही पहले से घात लगाये अपराधियों ने टांगी से मारकर विपुल की हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह भी पढ़ें : मंत्री">https://lagatar.in/case-filed-against-editor-of-youtube-channel-in-minister-irfans-case/">मंत्री

इरफान के मामले में यूट्यूब चैनल के संपादक पर केस
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp