Kasmar (Bokaro) : कसमार प्रखंड की सिंहपुर पंचायत के रथटांड़ में रविवार की दोपहर ठनका (वज्रपात) की चपेट में आकर एक युवक चंद्रमोहन महतो की मौत हो गयी. वहीं मंजुरा पंचायत के झरमुंगा में ठनका गिरने से दो मवेशियों की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनसार, सिंहपुर निवासी कोलेश्वर महतो का 35 वर्षीय पुत्र चंद्रमोहन महतो खेती के काम से घर से निकला था. इसी बीच तेज गरज के साथ अचानक ठनका गिरा और उसकी चपेट में आकर आकर युवक नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गयी. पहले तो लोगों को लगा कि उसकी मौत नाले में गिरने से हुई है, लेकिन जब पुलिस की मौजूदगी में शव को नाले से निकाला गया, तो युवक का शरीर आसमानी बिजली से झुलस गया था. सूचना मिलते मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम महतो समेत अन्य लोग पहुंचे और सीओ व अन्य अधिकारियों को घटना की सूचना देकर मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने की मांग की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, दूसरी घटना में झरमूंगा गांव निवासी धनेश्वर महतो का एक बैल व एक गाय की ठनका की चपेट में आकर मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : भाजपा गरीब विरोधी, वह राज्य का विकास नहीं कर सकती-हेमंत
[wpse_comments_template]