Search

बोकारो : इलेक्ट्रो स्टील प्लांट से लोहा चोरी करते युवक गिरफ्तार, जेल भेजा गया

Talgadia (Bokaro) : सियालजोरी थाना की पुलिस ने इलेक्ट्रो स्टील प्लांट से लोहा चोरी कर ले जाते एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए युवक की पहचान नवाडीह गांव निवासी प्राण रजवार के पुत्र शक्ति राजवार के रूप में हुई. बताया गया कि शक्ति रजवार रविवार की रात प्लांट से 50 किलो पिग आयरन की चोरी कर गमछा में बांधकर बाइक से लेकर जा रहा था. प्लांट के भागाबांध अंसारी टोला स्थित गेट पर कंपनी के सुरक्षा गार्ड ने उसे पकड़कर सियालजोरी थाना पुलिस को सौंप दिया. सोमवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. शक्ति राजवार अपनी ससुराल भागाबांध मे ही रहता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp