Bokaro : चास थाना क्षेत्र के सुलतान नगर निवासी शफीक अंसारी (20 वर्ष) ने शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे सोलागीडीह तलाब में छलांग लगाकर जान दे दी. वार्ड पार्षद कैसर अफरोज ने बताया कि शफीक अंसारी अपनी बहन के घर सोलागीडीह गया हुआ था. वहीं तलाब मे कूद कर उसने आत्महत्या कर ली. उसका निकाह अगले माह होने वाला था. जिला प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : कोयला कारोबारी बुधन मंडल की हत्या के दोनों अभियुक्तों का आत्मसमर्पण